राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बनें अशोक राय



Repoted by, राज्य ब्यूरों, संजय कुमार चौधरी Edited by,teem सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ 

प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद प्रतापगढ़ की जनपदीय कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार को तिलक इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के प्रांगण में प्रांतीय मंत्री कामतानाथ के पर्यवेक्षण तथा निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह द्वारा संपन्न कराया गया । निर्वाचन कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रांतीय संगठन मंत्री शिव शंकर जी द्वारा किया गया। प्रतिनिधि सभा के माध्यम से जनपद के प्रत्येक विकास खंड के 10 शिक्षकों पर एक शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा मतदान किया गया। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर स्पष्ट हुआ कि अध्यक्ष और महामंत्री पद हेतु दो दो दावेदारों ने नामांकन प्रस्तुत किया है ।मतदान 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 बजे संपन्न हुआ। मतदान के दौरान शिक्षकों में अत्यंत जोश उत्साह और गहमागहमी बनी रही। मतगणना का कार्य पूर्ण होने पर मतदान अधिकारी द्वारा प्राप्त मतों के आधार पर अशोक राय को अध्यक्ष पद पर और जय प्रकाश पांडे को महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। कुल 187 शिक्षक प्रतिनिधियों में से 105 ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें अशोक राय को 102 मत और जय प्रकाश पांडे को 88 मत प्राप्त हुआ। अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मिश्र को कुल 3 मत और प्रभजीत कौर को महामंत्री पद हेतु 17 मत प्राप्त हुए।
 
इस प्रकार जिला अध्यक्ष के रूप में अशोक राय को 99 मतों से विजई घोषित किया गया। तथा महामंत्री पद हेतु जय प्रकाश पांडे को 71 मतों से विजई घोषित किया गया।उपस्थित शिक्षकों ने बधाइयां देते हुए दायित्व निर्वाहन की अपेक्षा व्यक्त की ।प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद प्रतापगढ़ की इकाई को प्रदेश संगठन द्वारा प्रत्येक स्तर पर संबल प्रदान किया जाएगा। शिक्षक हित के साथ-साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ छात्र हित और समाज हित का चिंतन भी करता है। इसलिए हम सामाजिक सरोकार के दायित्वों का भी निर्वहन करने में अग्रणी भूमिका में रहते हैं । चुनाव के पश्चात आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक संवर्ग के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अरुण शुक्ला जी ने शिक्षकों के हित में प्राथमिक संवर्ग के साथ हर कदम पर सहयोग करने का भरोसा दिया तथा नवीन कार्यकारिणी को बधाइयां देते हुए शिक्षक हित के हर संभव कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हर शिक्षक को सहयोग सुरक्षा और शोषण मुक्त व्यवस्था देने में सदैव आपके साथ रहेगा। विद्यालयों में स्वस्थ वातावरण सृजित करते हुए शिक्षक शैक्षिक कार्यों को गति प्रदान करें।प्रादेशिक संगठन मंत्री शिव शंकर जी ने कहा आजादी के 75 में वर्ष में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जन जन का कार्यक्रम बनाने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हर विद्यालय तक तथा अभिभावकों के माध्यम से एक सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराने हेतु प्रतिबद्ध है ।शीघ्र ही अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतु एक समय सारणी की घोषणा की जाएगी। जनपदीय कार्यकारिणी के अन्य पदों पर भी नामांकन हुए जिसके सापेक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु अशोक कुमार वैश्य, उपाध्यक्ष पद पर डॉ राजश्री पांडे ,डॉ विनोद त्रिपाठी व श्रीमती किरण सिंह कोषाध्यक्ष पद पर कौशलेंद्र प्रताप सिंह, संगठन मंत्री पद पर राजीव कुमार सिंह, सह संगठन मंत्री गौरव त्रिपाठी, संयुक्त महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर डॉ अवधेश शंखधर, संयुक्त मंत्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, मंत्री पद पर सुशील कुमार द्विवेदी अरुण कुमार द्विवेदी ,प्रचार मंत्री पद पर सुरेंद्र गिरी ,अंकित त्रिपाठी तथा मीडिया प्रभारी रामेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित किया गया। विजय नारायण आय-व्यय निरीक्षक निर्वाचित किए गए। पूरे निर्वाचन के दौरान प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र कुमार पांडे , जिला महामंत्री राजेश कुमार मिश्र साथ-साथ निर्वाचन कार्यक्रम में जनपद फतेहपुर के जिला अध्यक्ष अदीप सिंह उपस्थित रहे ।निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी के साथ राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया।
     

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post