ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के चेयरमैन मिन्हाज अहमद कासमी ने सभी देशवासियों को नवरात्रि,माह ए रमजान की दी बधाई

दैनिक सीमांचल एक्सप्रेस दिल्ली

नई दिल्लीऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के चेयरमैन श्री मिन्हाज अहमद कासमी ने दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड एवं बीएसईएस के अधिकारियों सहित सभी संबंधित एजेंसियों से अपील किया है कि नवरात्रि, रमजान और ईद-उल-फितर के आगामी त्योहारों धार्मिक उत्सवों के सफल आयोजन के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए । श्री कासमी ने कहा कि त्योहारों तथा उत्सवों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर जाकर प्रार्थना और पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में विशेष रूप से त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास की सड़कों और गलियों में पर्याप्त स्वच्छता और साफ-सफाई की आवश्यकता होती है इस पर पूर्ण रुप से नगर निगम के कर्मचारियों को तैयार रहना चाहिए ताकि कहीं किसी धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।

वहीं ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के चेयरमैन श्री मिन्हाज अहमद कासमी ने कहा की दिल्ली जल बोर्ड को भी त्योहारों के दौरान उचित जल निकासी और स्वच्छ पानी की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए। धार्मिक स्थलों के आस-पास वाटर टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
वहीं श्री कासमी ने दिल्ली एमसीडी के अधिकारियों से मांग किया है कि त्योहारों के दौरान स्वच्छता और साफ-सफाई दिन में दो बार यानी सुबह और शाम को सड़कों और गलियों की सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए 
श्री कासमी ने त्योहारों के दौरान बीएसईएस से भी मांग किया है कि त्योहारों के दौरान बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित  करें। उन्होने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत/रखरखाव करवाने की मांग किया है ताकि सभी स्ट्रीट लाइट लगातार रोशन हो सकें । बीएसईएस को अपनी दक्षता प्रबंधन और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार लाने के लिए भी कहा ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद चेयरमैन श्री मिन्हाज अहमद कासमी ने कहा कि आज से नवरात्रि शुरू हो चुका है वहीं कल से पवित्र रमजान माह शुरू हो रहा है मैं मिन्हाज अहमद कासमी और संगठन के  सभी पदाधिकारियों सदस्यों मीडिया बन्धुओं एवं समस्त देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और रमजान की पूर्व संध्या पर मुबारकबाद देता हूं । उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार खुशी और सद्भाव के प्रतीक हैं और सभी देशवासियों के द्वारा हर्षोउल्लास से मनाये जाते हैं। राजधानी दिल्ली में भी सभी त्योहार दिल्ली की मिश्रित संस्कृति को दर्शाते हैं । श्री कासमी ने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और कोविड-19 के प्रति सजग रहें।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post