राजद को लगा झटका बीजेपी में आए लालू के महंथ सत्यदेव दास, राजद से क्यों हुआ मोहभंग

Repoted by, प्रदीप कुमार Edited by, Teem Seemanchal Express News Delhi

 

 

पटना : बिहार में आजकल दल बदल की राजनीति जोड़ो पर भाजपा में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ अब संत और महंत भी पार्टी में शामिल होने लगे हैं. गोपालगंज के बहुचर्चित महंत सत्यदेव दास ने तेजस्वी यादव को झटका देते हुए अपने हजारों समर्थकों साधु संत के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. महंत सत्यदेव दास राजद के टिकट से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं. वे लंबे समय तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नजदीकी रहे हैं पटना से हमारे सहयोगी संवाददाता प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 
 इन्हें भी पढ़ें सरकारी ज़मीन से हटाया जाए डीपीएस का कब्जा, EWS कोटे में दाखिला की सूची की जाए सार्वजनिक-पं सचिन शर्मा
पटना : बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गोपालगंज के महंथ सत्यदेव दास बीजेपी में हुए शामिल. सत्यदेव दास दरिया आश्रम दनसी गोपालगंज के महंत हैं और वे पहले बिहार विधान परिषद का चुनाव राजद के टिकट पर लड़ चुके हैं और अब बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ कई साधु-संत भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. महंथ सत्यदेव दास बिहार के राजनीति मैं एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं. कॉपरेटिव से लेकर बिहार विधान परिषद के चुनाव में भी महंत सत्यदेव दास हाथ आजमा चुके हैं. बुधवार को बीजेपी कार्यालय में जीत मिलन समारोह में शामिल हुए महंथ सत्यदेव दास ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने 2015 का चुनाव आरजेडी के टिकट से लड़ा था. राजद में मेरा संबंध राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रहा, लेकिन आज राष्ट्रीय जनता दल का संचालन कोई एक व्यक्ति नहीं कर रहा है, बल्कि लालू प्रसाद यादव के बेटा-बेटी और अन्य लोग मिलकर पार्टी चला रहे हैं. जिसके बाद मैंने पार्टी में रहना उचित नहीं समझा. बीजेपी की विचारधारा ‘सबका साथ और सबका विकास’ मुझे अच्छी लगी, इसीलिए मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं.




Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post