लोनी के अवैध कालोनी में जमकर चला बाबा का बुल्डोजर, करोडों की जमीन पर बने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त




नई दिल्ली/टीम सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़। अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को जीडीए का बुल्डोजर जमकर बरसा। इस दौरान जीडीए के प्रवर्तन जोन-3 में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, करोडों की जमीन पर बड़ी संख्या में बन रहीं अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। जोन-8 के प्रवर्तन प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की कई कार्रवाई में लोनी के गांव इलाइचीपुर, खरखड़ी, सबलूगढी व पावी मैन रोड पर विभिन्न अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले गांव इलायचीपुर में खसरा संख्या-125 पर मौ आकिल व बिल्लू द्वारा लगभग 15 हजार वर्ग मीटर पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्मित 15 बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस व निर्माधीन सडक़ को ध्वस्त किया गया। 




इसके बाद पावी मैन रोड पर प्रमोद गुप्ता द्वारा 15 बीघा, जोन मोहम्मद गुलफाम व उस्मान द्वारा 20 बीघा, यूसुफ साजिद व आलम द्वारा 30 बीघा, सलीम द्वारा 20 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रहीं अवैध कॉलोनियों में निर्मित 50-60 बाउंड्रीवाल, 20-30 इलैक्ट्रीक पॉल व निर्माणाधीन सडक़ को ध्वस्त किया गया। हालांकि इस दौरान निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी हंगामा किया गया। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में प्रवर्तन अभियान सफल हो गया। इस दौरान सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, रामेश्वर, सुबोध कुमार वाष्र्णेय, सीपी शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता समेत प्राधिकरण दस्ता व क्षेत्रीय पुलिस मौजूद रही।



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post