दो बाइक की आमने सामने टक्कर दोनों युवक की हुई मौत

संवाददाता मासूम रेजा


सिकटी (अररिया): एबीएम सिकटी सड़क पर फुटानी चौक के आगे रविवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की सहयोग से सिकटी पीएचसी में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अररिया रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही दोनो की मौत हो गई। मृतक में खोरागाछ के मुस्तकीम का शव गांव पहुंच गया है। दूसरा भुताहा के अंबुज कुमार की मृत्यु सिकटी से रेफर होने के बाद अररिया पहुंचने से पहले हो गई।

इधर घटना स्थल पर सिकटी थाना के एसआई अगमलाल पाण्डेय पहुंचे और दोनों बाइक को सिकटी थाना लेकर चले गये हैं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ वार्ड नंबर छह निवासी मुस्तकीम(26) पिता जैनूद्दीन सिकटी की तरफ से बाइक पर तेज रफ्तार से आ रहा था। भुतहा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी अंबुज कुमार (18)पिता शिवानंद मंडल बरदाहा से वापस भुतहा जा रहा था। दोनों बाइक फुटानी चौक के आगे कलभर्ट के पास टीना बक्से की दुकान के निकट आमने - सामने टक्कर हो गई।इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे ग्रामीणों के सहयोग दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को सिकटी पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए अररिया रेफर कर दिया।अररिया ले जाने के क्रम में पहले मुस्तकीम की मौत हो गयी।फिर अंबुज कुमार भी अररिया पहुंचते दम तोड़ दिया।खोरागाछ के पंसस अब्दुल जब्बार ने बताया कि मुस्तकीम का शव खोरागाछ गांव आ गया है। मृतक को देखने सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। मुस्तकीम की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी उनको एक चार माह का बच्चा है जिनका नाम आकीब है। उनकी पत्नी जोहन आरा का रो रो कर बेहाल है। खोरागाछ गांव में युवक का शव आने से पूरा मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि मुस्तकीम मछली पकड़ने कासत गया था वहां से आने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई।समाचार लिखे जाने तक अंबुज का शव गांव भुताहा नहीं पहुंचा था। इस घटना से दोनों गांव में मातम का माहौल है

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post