Jaychand Kumar Kushwaha,Seemanchal Express Bureau
जयचंद कुमार कुशवाहा |
नई दिल्ली, 1 अगस्त। भाजपा दिल्ली अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों के कारण पार्टी दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है, जो समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखती है। 17 व्यापारी
संगठनों के 45 पदाधिकारियों को यहां पार्टी में शामिल करते हुए उन्होंने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार है कि सामान्य वर्ग के छात्रों को मेडिकल परीक्षा में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है क्योंकि इस तरह की सुविधा का विस्तार नहीं किया गया है। पहले सामान्य श्रेणियों के लिए। कार्यक्रम में पार्टी कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल, राज्य मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रमेश खन्ना, रॉयल टच पेंट्स इंपोर्टर ऑल इंडिया श्री नितिन जैन, ज्वाला नगर मार्केट एसोसिएशन के सदस्य श्री सतीश अग्रवाल और राष्ट्र फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मनोज उपस्थित थे. श्री गुप्ता ने आप सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए कहा कि यह झूठ और प्रचार के आधार पर चल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे महामारी के समय सभी ने देखा है। एक तरफ व्यापारियों को लॉकडाउन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार उन्हें भारी बिजली और अन्य करों के बिलों से थपथपा रही थी। दिल्ली वालों को अब पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले सात वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का कोई समानांतर नहीं है और इसलिए पार्टी को लोगों का विश्वास और विश्वास मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सभी नीतियां देश के समग्र विकास और विकास के उद्देश्य से हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली के तहत, कोई भी देश के किसी भी हिस्से से 300 से अधिक बड़े अस्पतालों में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है और डॉक्टरों की सलाह भी ले सकता है। आज भाजपा की सदस्यता लेने वालों में श्री महेंद्र गुप्ता, सरवरिया मार्केट एसोसिएशन के श्री दीपक गुप्ता, बाजार विश्वास नगर, श्रीमती सहित लगभग 45 व्यपारी मंडल पदाधिकारी हैं। नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष शालू गुलाटी, पनीर खोया मंडी एसोसिएशन से श्री तेजपाल शर्मा, यमुना पार प्रॉपर्टी एसोसिएशन से श्री लोकेश शर्मा, हैंडलूम एसोसिएशन से श्री दीपक जैन, केमिकल एसोसिएशन से शिवम। किरण मार्केट एसोसिएशन से श्री माधव मित्तल, श्री लोकेश अरोड़ा, श्री राजीव शर्मा, श्री योगेंद्र अग्रवाल, श्री पुनीत जैन, श्री ध्रुव अग्रवाल, श्री कनिश अरी, श्री अमित गुप्ता और व्यापारी मंडल के अन्य पदाधिकारी।