बेल्हा में भाजपा की हैट्रिक जनसत्ता व कांग्रेस का ब्लॉक प्रमुख पर निर्विरोध निर्वाचन , सपा का नही खुला खाता




Seemanchal Express
अरूण कुमार द्विवेदी, जिला ब्यूरों प्रतापगढ़ 
बेल्हा में भाजपा की हैट्रिक जनसत्ता व कांग्रेस  का ब्लॉक प्रमुख पर निर्विरोध निर्वाचन , सपा का नही खुला खाता

समर्थकों में जबरदस्त हर्ष का माहौल , विरोधियों में छाया मातम

प्रतापगढ़ , कुंडा ब्यूरो। बेल्हा  की सियासी सुर्खियां पूरे सूबे में चर्चा का विषय बनती है। गत सप्ताह हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जिस तरह राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक ने  अपना परचम लहराया था। ठीक उसी नक्शेकदम पर गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन पर भाजपा व कांग्रेस ने भी कर दिखाया जबकि सपा को प्रस्तावक तक नही मिलने से विस चुनाव की चर्चाओं ने भी नया मोड़ ले लिया है।
कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के प्रभाव वाली बिहार ब्लॉक , प्रमोद तिवारी के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर संग्रामगढ़ तथा सूबे के सत्ता में मंत्री भाजपा के राजेंद्र प्रताप उर्फ़ मोती सिंह के मंगरौरा ब्लॉक से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन सर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। उधर , सपा नेताओं को अपने प्रत्याशियों के लिए प्रस्तावक की व्यवस्था न कर पाने से पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है।
प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधान सभा की धरती पर रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक में विधायक व कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा  मोना और पूर्व राज्य सभा सांसद व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी नीतू सरोज का निर्विरोध निर्वाचन कराकर जहां अपनी पार्टी को मजबूती दी है वहीं सूबे की सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस सीट पर प्रमोद तिवारी के गढ़ को बेधने को एक अदद प्रत्याशी भी नहीं ढूंढ पाई । 
बिहार ब्लॉक प्रमुख की सीट पर राजा भैया समर्थित प्रत्याशी सुशीला सरोज पत्नी रामचन्द्र सरोज निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन गई यहां से सपा प्रत्याशी को प्रस्तावक और समर्थक भी नही मिल सके जिसकी हर जगह चर्चा रही। इसी तरह मंगरौरा से मंत्री मोती सिंह के पुत्र राजीव प्रताप सिंह , पट्टी से भतीजे राकेश प्रताप सिंह व बेलखरनाथ धाम से समर्थक सुशील सिंह को निर्विरोध प्रमुख बनवाकर हैट्रिक लगा दी जिससे भाजपाई खासे उत्साहित हैं।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post