लोनी तहसील पर भाकीयू (अ) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भरी हुंकार
*आने वाली 19 जुलाई को जिला कार्यालय गाजियाबाद का किया जाएगा घेराव
संजय कुमार गाजियाबाद
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के *प्रदेश अध्यक्ष प,सचिन शर्मा* के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी तहसील लोनी को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।
तहसील लोनी व भोपुरा के अंतर्गत आने वाला समस्त क्षेत्र कई तरह की समस्याओं से ग्रस्त हैं अनेकों बार संबंधित विभाग व अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता ।
विद्युत विभाग में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होते।
नगरपालिका के अधिकारीयों को अनेक बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी क्षेत्र की समस्याएं जस की तस है।
क्षेत्र की जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं अविलंब प्रदान की जाएं।
इस अवसर पर *प्रदेश अध्यक्ष प,सचिन शर्मा* ने कहा की विद्युत विभाग में जिस प्रकार भ्रष्टाचार पनप रहा है यदि उसको जल्दी समाप्त नहीं किया गया तो आने वाली 19 जुलाई को जिला कार्यालय गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
*प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी* ने कहा कि लोनी क्षेत्र में अधिकतर सड़कें उखड़ी पड़ी है डीएलएफ अंकुर विहार में मुख्य मध्य मार्ग पर 2 फुट गहरे गड्ढे और जलभराव की समस्या से निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अनेक बार स्थानीय नेताओं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पाई है।
यदि अधिकारी और नेता गण इस समस्या का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से निस्तारण नहीं करते हैं तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।
गाजियाबाद *जिलाध्यक्ष अमित कसाना* ने कि भोपरा गाजियाबाद में विद्युत विभाग की की वजह से स्थानीय जनता बेहत त्रस्त है कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है। समस्या को लेकर ग्रामवासियों में बेहद आक्रोश है!
क्षेत्र की समस्याओं को हम सात सूत्रीय मांगों के रूप में आपको अवगत कराया जा रहा है।
1--रूपनगर विद्युत विभाग में मुख्य अभियंता के द्वारा खुलेआम रिश्वत के नाम पर लूट मचाई जा रही है।
विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए वह बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होते बढ़ा चढ़ा कर बिल भेज दिए जाते हैं उसके बाद रिश्वत ली जाती है।
2--बिजली के तारों की जर्जर अवस्था है जिनकी वजह से आए दिन जानवरों की मौतें हो रही हैं उनको बदल वाया जाए क्षेत्र में घूम रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मी बिल कम करने के लिए पैसा उगाही का धंधा कर रहे हैं उन पर तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाया जाए।
3-बरसात के मौसम के पहले ही क्षेत्र के अधिकतर सड़कें और नालियां भरी पड़ी है जिनकी वजह से क्षेत्र की जनता जलभराव की समस्याओं से परेशान उन समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेकर उनको दूर किया जाए।
4--प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूल की जा रही है बीते कोरोना काल की फीस फ्री की जाए जिससे परेशान अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को बिना किसी अवरोध के जारी रख सकें।
5--क्षेत्र में झपट मारी व वाहन चोरों का एक संगठित गिरोह काम कर रहा है जिससे यहां के निवासी बेहद परेशान हैं संबंधित पुलिस चौकी पर अधिकारी किसी भी प्रकार के अनुरोध को अनसुना कर रहे हैं ।
इस समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए और पुलिस विभाग को सुरक्षा हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएं।
जिससे क्षेत्र के निवासी सुखचैन से रह सकें।
6--पूरे क्षेत्र में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं सफाई कर्मी जनता की गाढ़ी कमाई तनख्वाह के रूप में लेने के बावजूद अपने कर्तव्य में बेहद लापरवाही बढ़ते हैं।
7--महोदय डीएलएफ अंकुर विहार का मुख्य मध्य मार्ग की की हालत बेहद खराब है स्थानीय निवासी बहुत अधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं जिसका तत्काल प्रभाव से निस्तारण हो
ऐसी व्यवस्था करें।
पूरे dlf में गलियों में जलभराव और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।
8-कोविड कॉल में लोगों का रोजगार और कमाने वाला दोनों चीज खो ई है लेकिन खाते आपूर्ति विभाग उनके राशन कार्ड बनाने में आनाकानी कर रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा निटू जिलाध्यक्ष गाजियाबाद अमित कसाना युवा जिला अध्यक्ष सौरभ रविंद्र सिंह रविश गुप्ता मास्टर राजकुमार गोंड वेद प्रकाश राणा चौधरी महिपाल सिंह शिवकुमार शर्मा ललित शर्मा गोविंद चौधरी बिल्लू गुर्जर चौधरी चौबे सिंह यशपाल मलिक राम सिंह सुनीता ठाकुर रीना बंसल बबली जाटव गुड़िया देवी पूजा शर्मा काजल मलिक राज देवी चौधरी और अनेक लोग महिला शक्ति उपस्थित रही।