युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने में प्रभात क्लब निभाए अहम भूमिका - रोहित

Seemanchal Express

नीरज कुमार मुंगेर 04जुलाई 
मुंगेर। प्रभात क्लब इटवा का 78 वां स्थापना दिवस रवि शंकर सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ मिलन पटेल ने किया। स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमण्डल अध्यक्ष डॉ शशि कांत सुमन, जिला परिषद सदस्या रीना देवी उपस्थित थे। क्लब स्थापना के दिवस के मौके पर क्लब के संस्थापक रामेश्वर पटेल सहित अन्य को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय मे भी प्रभात क्लब इटवा सामाजिक सौहार्द बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। इस कल्ब से युवाओं को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि आज की युवा नशा के गिरफ्त आ गया है।इस युवा पीढ़ी को नशा की मुक्ति दिलाने के लिए प्रभात क्लब को आगे आने की जरुरत है। विशिष्ट अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडल अध्यक्ष डॉ शशि कांत सुमन ने कहा कि प्रभात क्लब की ऐतिहासिक उपलब्धि रही। प्रभात क्लब ने अंग्रेजों से लोहा लेने के साथ ही आज के समय मे भी समाज को नई दिशा देने का काम कर रही है। जिला परिषद सदस्या रीना देवी ने कहा कि मैं आपकी बहु हूं। मैं इटवा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। मौके पर राकेश पटेल, विनोद मंडल, पूर्व मुखिया विकाश मंडल,विनोद मंडल,मदन मोहन मिश्रा, पंकज सिंह, उपेन्द्र मिश्र, दिवाकर मिश्र, मिथिलेश मंडल, अजय कुमार, अनिल शर्मा, श्रवण यादव, रिंकू पटेल, नीलू पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post