जातीय जनगणना और बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा मार्च





प्रदीप कुमार 
पटना : जातीय जनगणना और बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाने की मांग को लेकर आज जन अधिकार युवा परिषद, जन अधिकार छात्र परिषद और युवा शक्ति की ओर से आज आर्ट्स कॉलेज, पटना से विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर हमने सरकार से जातिगत जनगणना करने की मांग की और बढ़ी हुई महंगाई को काम करने की अपील की।  पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग की सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। यह भारत सरकार द्वारा हर 10 साल में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार केंद्र की मोदी सरकार के मन मे खोंट है, इसलिए अगर केंद्र सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है, तो राज्य सरकार यह काम कराये। हमारी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव ने पिछली बार भी जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी, मगर तब भी सरकार की नीयत में खोंट थी। मगर अब हमलोग और मजबूती से इस जनगणना की मांग करते हैं। इसके साथ ही सरकार महंगाई को भी कम करें, क्योंकि महंगाई ने आज मध्यम वर्ग से लेकर निम्न वर्ग की दशा बिगाड़ रखी है। महंगाई डायन जनता की गाढ़ी कमाई खा रही और सरकार कीमतों को बढ़ाने का कुतर्क कर रही है। लेकिन सरकार के पास महंगाई रोकने का कोई उपाय नही है। भाजपा राज में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए। पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 के पार  चली गयी। फिर सरकार इस परेशानी को दूर करना तो दूर, बस अपने कसीदे पढ़ने में मस्त है, जिसका जन अधिकार पार्टी विरोध करती है और मांग करती है कि जल्द से जल्द महंगाई पर सरकार लगाम लगाए वरना आम जनता बड़े आंदोलन के साथ सड़कों पर होगी।

#ReleasePappuYadav 







Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post