सीमांचल एक्सप्रेस ब्यूरों रिपोर्ट
रायपुर, डीडी नगर थानाक्षेत्र के सालासर अपार्टमेंट के छठवें फ्लोर में कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर मां-बेटे को चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र फरार हो गए थे। शुक्रवार की सुबह आरोपियों को पकड़ा गया है और सड़क के रास्ते रायपुर लाया गया है। पूरी घटना का राजफाश पुलिस ने किया। आरोपितों में एक महिला एक पुरूष है। डीडी नगर सालासार अपार्टमेंट के छठवें माले में संजीव कुमार का फ्लैट है। इस फ्लैट में वे अपनी पत्नी और और 15 साल के बेटे के साथ रहते हैं। शुक्रवार दो जुलाई की शाम 5.30 बजे वे ड्यूटी से लौटे नहीं थे। इसी बीच उनके फ्लैट में युवक-युवती पहुंचे और बेल बजाकर दरवाजा खुलवाया। दोनों ने संजीव की पत्नी से कहा कि वे डोर टू डोर वैक्सीनेशन करने वाली टीम में हैं। महिला ने उनसे आई कार्ड मांगा, तो दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। इस बीच, युवती ने पानी मांग लिया। महिला पानी लाने किचन में गई, तभी दोनों भीतर घुसे। महिला जैसे ही पानी लेकर आई, युवक ने चाकू गले में अड़ा दिया और शोर मचाने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने महिला और उसके बेटे को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे से जेवर तथा अन्य सामान लिए और भाग गए। आरोपियों के वहां से फरार हो जाने के जाने के बाद पीड़िता ने चीख पुकार मचाई, तब पड़ोसियों ने गेट खोला और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल जांच करना शुरू कर दिया। मगर, कोई सुराग नहीं मिल रहा था क्योंकि आरोपित महाराष्ट्र से आए थे। घटना के बाद पुलिस ने आगे विवेचना की, तो सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मेन गेट से जाते हुए दिखे। सीसीटीवी फुटेज को ट्रेस करते हुए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, तो शहर के चौक-चौराहों में लगे एक कैमरे में पुलिस को आरोपियों का गाड़ी नंबर दिखा। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के उनके ठिकाने पर दबिश दी और गिफ्तार किया है।