विधायकों की सुरक्षा में मार्शल लगाना अनुचित : धीगान

 𝗦𝗘𝗘𝗠𝗔𝗡𝗖𝗛𝗔𝗟 𝗘𝗫𝗣𝗥𝗘𝗦𝗦 𝗕𝗨𝗥𝗘𝗔𝗨


नई दिल्ली,  दिल्ली विधान सभा में करोना से विधायकों की सुरक्षा पर उठे सवाल पर विधायकों की सुरक्षा में उनके कार्यालयों पर मार्शलों की तैनाती की व्यवस्था का आश्वासन देना उचित नही। उक्त मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीमा पूरी के पूर्व विधायक वीर सिंह धिंगान ने मामले की कडी निंदा करते हुए कहा है कि विधायकों के घर व कार्यालयों पर इनकी पार्टी के कार्य कर्ताओं की व्यवस्था होनी चाहिए। जिनकी जिम्मेदारी स्वयं विधायकों की ही हो। श्री धिंगान ने कहा की सिविल डिफेंस व मार्शलों की नियुक्तियों में बड़ा घोटाला हुआ है। श्री धिंगान ने कहा है की केजरीवाल सरकार ने इन नियुक्तियों में केवल अपने कार्यकर्ताओं को ही नियुक्त किया है। जिनसे सरकारी कार्य कम और पार्टी का काम जयादा लिया जाता है। कुल मिलाकर सिविल डिफेंस व मार्शलों की आड से केजरीवाल पार्टी को मजबूत कर रहे है। श्री धिंगान ने कहा है की इस मामले की सी बी आई जाँच होनी चाहिए। उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल व गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ऐसी सभी नियुक्तियां रोजगार कार्यालय के द्वारा कराने की मांग की है। ताकी जरूरत मंद व निष्पक्ष रूप से आम बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकें।


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post