Seemanchal Express
संजय कुमार गाजियाबाद/ अलीगढ़ 04 जुलाई
: वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत व उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जवां ब्लॉक के गाँव मुजफ़्फ़रा में ग्राम प्रधान सतीश_कुमार लोधी ने कहा कि गांव में वृक्ष लगाने के लिए गाँव के हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। इससे पूर्व उन्होंने गाँव में में वृक्षारोपण भी किया।
शनिवार को गाँव में वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया। जिसमे ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण किया ग्राम प्रधान सतीश लोधी ने कहा कि वृक्ष का जल और जलवायु से गहरा नाता है। इससे दोनों संतुलित होते हैं। वातावरण को दुरुस्त रखने में वृक्ष ही कारगर हैं। उन्होंने अपील की कि गांव में अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए ग्रामवासी सहयोग करें। व् उनकी रक्षा करें जहां भी खाली जगह हो वहां वृक्ष लगवाएं। बताया कि वृक्षों का कटान बढ़ता जा रहा है, पहले इतने पेड़ थे कि घर में सभी सामान लकड़ी के हुआ करते थे। शनिवार को वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण सप्ताह के मौके पर गाँव में आम, अमरूद, अर्जुन, यूकेलिप्टस, अशोक, सागौन, जामुन, , नीम,, बेल सहित छायादार व फलदार पौधों का रोपण मनरेगा के मजदूरों व लाभार्थियों के सहयोग से कराया गया है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि लगाये गये वृक्षों को कंटीली झाड़ियों से घेराबंदी कर दें ताकि जानवरों से बच सकें और समय-समय पर खाद,पानी देते रहें।। सभी युवायों ने वृक्षारोपण किया। इसदौरान गाँव मे सेकड़ो पौधे रोपे गए। इस मौके ग्राम प्रधान सतीश कुमार लोधी भानु प्रकाश देव प्रकाश यदवीर् सिंह हरीश लोधी रोहित मथुरिया पुष्पेन्द्र कुमार सुशील कुमार बँटी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे l