गाजियाबाद मंडोला किसान सत्याग्रह आंदोलन



गाजियाबाद मंडोला किसान सत्याग्रह आंदोलन
संजय कुमार गाजियाबाद
आज दिनांक 30/6/2021 को मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला ,नानू, पंचलोक,अगरोला, नवादा,मिलक बामला आदि गांव के किसानों का धरना जारी रहा ।
2 दिसंबर 2016 से पीड़ित किसान अपनी मुआवजे सम्बंधी मांगों को लेकर धरनारत हैं शासन प्रशासन की अनदेखी और वादा खिलाफी से नाराज किसानों ने ठोस रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया । 25/6/2021 को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई वार्ता का विवरण न मिलने और आगामी वार्ता की तारीख न मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है धरनारत किसानों ने इस तरह की छलिया वार्ता से किसान हितेषी व किसान आंदोलन मंडोला को समर्थन करने वाले नेताओ गुरुनाम सिंह चढूनी, राकेश टिकैत, मनवीर तेवतिया, को भी अवगत करा दिया है , उनके सुझाव जैसे एनएच 709B बंद कर गाज़ीपुर, टिकरी और सिंघू बोर्डर जैसा मोर्चा तैयार करने व राकेश टिकैत समेत समस्त संयुक्त किसान मोर्चा को महापंचायत बुलाकर इकठ्ठा करके आवास विकास परिषद के कार्यालय के अंदर मांग पूरी होने तक पीड़ित किसानों का रहना प्रमुख हैं जिन पर जल्द ही विचार करके समय निर्धारित किया .
जाएगा!

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post