ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मासूम रज़ा के नेतृत्व में शिष्टमंडल अररिया सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मिलें


Seemanchal Express

मुजफ्फर हाशमी, अररिया 30 जून

ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद का एक शिष्टमंडल बुधवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मिला शिष्टमंडल की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मासूम रजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई मासूम रजा द्वारा दिए गए मांग पत्र में मांग किया गया है की रोस्टर में नाम रहने के बावजूद चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते हैं सिविल सर्जन का आवास अस्पताल परिसर में रहने के बावजूद वह रोजाना 25 किलोमीटर दूर अपने निजी घर से सदर अस्पताल आते जाते हैं सिविल सर्जन को हॉस्पिटल वाला आवास में शिफ्ट किया जाए रोगियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है इसमें सुधार किया जाए भोजन भी लिस्ट के अनुसार नहीं दिया जाता है इसको सही किया जाए नियम के अनुसार रोजाना बेडशीट बदला जाना है मगर यहां तो बेडशीट ही नहीं दिया जाता है इसमें सुधार किया जाए और बिजोलिया व दलालों को खुली छूट मिली हुई है जिस कारण व रोगियों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर जाते हैं और वहां मोटी रकम वसूलते हैं दलालों के ऊपर अंकुश लगाया जाए शिष्टमंडल में शामिल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मoमासूम रजा,जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी ,जिला सचिव मोo नौशाद आलम ,फैजान अहमद, युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मोo मजहर उल हक, जाकिर हुसैन किरण झा, गंगा प्रसाद राय, नाजिम आलम के इलावा दर्जनों सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल थे प्रदेश अध्यक्ष मासूम रजा ने सिविल सर्जन से कहा है कि अगर हमारी मांगे सप्ताह दिन के अंदर पूरी नहीं हुई तो हम हॉस्पिटल के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे!

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post