𝗦𝗘𝗘𝗠𝗔𝗡𝗖𝗛𝗔𝗟 𝗘𝗫𝗣𝗥𝗘𝗦𝗦 𝗕𝗨𝗥𝗘𝗔𝗨
वित्त मंत्री ने कहा, पंजाब हर क्षेत्र में कामयाबी के रास्ते पर
जालंधर, (अश्विनी ठाकुर)। पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रयत्नों ने राज्य की आर्थिकता को दोबारा पैरों पर खडा कर दिया है, जिससे पिछले दो दशकों से हरियाणा की अपेक्षा राज्य के पूँजीगत खर्च में विस्तार हुआ है। यहाँ रोटरी चैरिटेबल अस्पताल माडल हाऊस में आपरेशन रंग मंच को ज़िला निवासियों को समर्पित करने उपरांत सभा को संबोधन करते हुए वित्त मंत्री जिनके साथ विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू और चेयरमैन पंजाब जल स्रोत प्रबंधन निगम जगबीर सिंह बराड़ भी मौजूद थे, ने कहा कि पिछले 22 सालों में यह पहली बार हुआ है कि पंजाब का पूँजीगत ख़र्च हरियाणा से बढ़ा है। उन्होनें कहा कि हरियाणा के 8000 करोड़ के मुकाबले पंजाब का इस साल का सालाना पूँजीगत ख़र्च 14000 करोड़ है। उन्होनें कहा कि यह कैप्टन सरकार की कार्यशीलता का परिणाम है। उन्होनें कहा कि यह उन सभी को करारा जवाब है, जो पिछले कुछ सालों दौरान पंजाब के खजाने को खाली छोड़ गए थे। वित्त मंत्री ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से किये जा रहे संजीदा प्रयत्नों से आज राज्य हर क्षेत्र में कामयाबी की नई बुलन्दियों को छू रहा है।
उन्होनें कहा कि कैप्टन सरकार की विकास और प्रगतिशील नीतियाँ से समाज के हर वर्ग की भलाई को यकीनी बनाया गया है। स.बादल ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब के हर क्षेत्र में विकास देखने को मिलेगा। वित्त मंत्री पंजाब ने आगे कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लोगों को कोविड-19 महामारी के संकट से बचाने के लिए बहुत ही मिसाली कदम उठाए गए है। उन्होनें कहा कि दुनिया भर के 200 देशों में फैली कोविड महामारी ने पूरे विश्व की आर्थिकता को बहुत नुक्सान पहुँचाया है ,परन्तु पंजाब ने इस का बहुत ही प्रभावशाली ढंग के साथ मुकाबला किया है। उन्होनें कहा कि संकट के इस समय में पंजाबियों के अधिकारों की पहरेदारी में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी गई।
वित्त मंत्री ने इस अवसर पर विधायक श्री रिंकू की जालंधर के लोगों की नि स्वार्थ सेवा करने के लिए प्रशंसा भी की। उन्होनें अस्पताल को 50 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू ने वित्त मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे जालंधर के लिए एतिहासिक दिन है। उन्होनें कहा कि यह आपरेशन रंग मंच जरूरतमंद लोगों को बढिया स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर डायरैक्टर पंजाब खादी बोर्ड मेजर सिंह, प्रधान दिनेश शर्मा, यू.एस.घई, सुशील नागपाल, बृजेश सिंगल और अन्य भी मौजूद थे।