प्रदीप कुमार
नई दिल्ली, ओलंपियन दीपिका कुमारी की अगुवाई में तीन सदस्य भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम 17 जून से शुरू होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफिकेशन में भाग लेने के लिए सोमवार को पेरिस पहुंच गई। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा, दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमलिका बारी कड़ी मेहनत कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने के लिए पेरिस में अंतिम ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दीपिका ने नवंबर 2019 में एक व्यक्तिगत स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन भारतीय टीम अभी तक ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर पाई है। पेरिस में, शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक के लिए कोटा स्थान आवंटित किया जाएगा। चंदुरकर के अनुसार, भारतीय तीरंदाजों को पेरिस में 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। एएआई के अधिकारी ने कहा, क्वारंटीन को लेकर हमने विश्व तीरंदाजी संघ के साथ चर्चा की थी। हमें उम्मीद है कि विश्व शासी निकाय और स्थानीय आयोजन समिति इसका समाधान निकालेगी। चंदुरकर ने कहा कि कम्पाउंड तीरंदाजी दल इस सप्ताह पेरिस के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा, चूंकि विश्व कप स्टेज 111 पेरिस में 21 जून से शुरू होगा, इसलिए कम्पाउंड तीरंदाजी टीम इस सप्ताह रवाना होंगे। उन्हें विश्व कप शुरू होने से पहले 10 दिनों के क्वारंटीन से भी गुजरना होगा। पुरुषों की रिकर्व टीम ने 2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।