फोकिना को हल्के में नहीं ले रहे हैं ज्वेरेव



पेरिस,  छठी सीड एलेक्सजेंडर ज्वेरेव का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला स्पेन के एलेजांड्रो डेविडोविच फोकिना से होना है, और वह उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। ज्वेरेव ने प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर टिकी हुई हैं। ज्वेरेव ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं मैं आगे भी इसी तरह खेलता रहूंगा। अब हम क्वार्टर फाइनल में हैं और अब टूर्नामेंट में सिर्फ आठ खिलाड़ी बचे हैं। सभी को सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप किसके खिलाफ खेल रहे हैं। सभी ने चार मैच जीते हैं। मैं आगे के मुकाबले के लिए उत्सुक हूं। इस वक्त कोई भी मैच आसान नहीं होने वाला है। ज्वेरेव ने कहा, अगर मेरा मुकाबला फोकिना से है तो इसका भी कारण है। उन्होंने ने चार माच जीते हैं और उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए। अगर कोई ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है तो वह खराब खिलाड़ी तो नहीं हो सकता। फोकिना ने कहा, मैंने इस पल के लिए सबकुछ किया है और काफी मेहनत की है। इसमें कई भावनाएं जुड़ी हैं और मैं बहुत खुश हूं।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post