दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू होगा पौधारोपण अभियान, 35 लाख लगाए जाएंगे पौधे


प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने आगामी 5 जून से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 33 लाख पौधे लगाने का फैसला किया। बुधवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम नए संकल्प के साथ वृक्षारोपण का काम शुरू करने वाले हैं। इसके लिए हमने आगामी 5 जून से दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान शुरू करने वाले हैं। फिलहाल ये शुरुआत अभी प्रतीकात्मक होगी क्योंकि दिल्ली में अभी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां हैं। लेकिन समय के साथ हम तेजी से आने लक्ष्य की ओर बढेगें। जिसके तहत केजरीवाल सरकार ने 33 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है।" इसके अतिरिक्त बड़े पेड़ों के साथ छोटे पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे दिल्ली का प्रदूषण भी कंट्रोल किया जा सकेगा। गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ष देश के सभी राज्यों को वृक्षारोपण का लक्ष्य देती है। पिछले वर्ष दिल्ली को 17 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के नेतृत्व में हमने 32 लाख से अधिक पेड़ लगाकर एक बड़ा बेंचमार्क कायम किया है। यही नहीं हम आने वाले समय में और बड़े स्तर पर दिल्ली में पेड़ लगाने पर विचार कर रहे हैं। राय ने कहा, हमने पिछले साल औषधीय पौधे बांटने शुरू किए थे। इस साल भी, हम पांच जून से यह अभियान शुरू करेंगे। दिल्ली सरकार के उद्यान-गृहों से लोग मुफ्त में औषधीय पौधे ले सकते हैं, जिससे वैश्विक महामारी के दौरान उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन 1972 में हुई। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post