जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2/3 पर सुविधाओं की कमी

नीरज कुमार
मुंगेर 07 जून 2021
जमालपुर रेलवे स्टेशन केवल नाम का मॉडल रेलवे स्टेशन रह गया है जबकि जमालपुर रेलवे स्टेशन ए ग्रेड रेलवे स्टेशन में आता है इस स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को कई परेशानियों का सामाना करना पड़ता है यहां न तो शौचालय है और तेज धूप से बचने के लिए सामुचित शेड की कोई व्यवस्था है जहां शेड है , वहां पंखे गायब हैं। ऐसे में ट्रेन का इंतजार करना हो तो गर्मी से यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म संख्या दो और तीन की लंबाई बढ़ाकर एलएचबी वाली रैक और ट्रेन का प्रवेश तो जारी कर दिया लेकिन प्लेटफार्म पर सुविधाएं बढ़ाना भूल गई, यहां यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना मंहगा पड़ रहा है अगर इसी बीच शौच की नौबत आ गयी तो पुरुष तो पटरी के किनारे ही खड़े हो कर देते हैं महिलाओं के साथ समस्या हो जाता है चूंकि यहां एक भी शौच और शौचालय की व्यवस्था नहीं है जबकि प्लेटफार्म संख्या एक पर इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है

जून माह में तेज धूप और गर्मी स्टेशन के यात्रियों के लिए परेशानी की सबब बनती जा रही है प्लेटफार्म संख्या एक पर पंखे और शुद्ध पेयजल की सुविधा तो है, लेकिन प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर इसकी कोई सुविधाएं नहीं दी गयी है 



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post