मतदाताओं को जाग रूप करने के लिए बेसिक शिक्षा के स्काउट गाइड शिक्षकों ने तैयार की नुक्कड़ नाटक टीम....
लोक सभा आम चुनाव-2024 मतदाता जागरूपता अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट गाइड शिक्षकों ने स्वीप कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचाने तथा मतदाताओं को जगरूप करने के लिए नुक्कड़ नाटक का अभ्यास प्रारम्भ कर दिया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी तथा समन्वयक एम0डी0एम0 राजीव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान द्वारा मतदाता जागरूपता पर आधारित नुक्कड़ नाटक तैयार कराया जा रहा है नुक्कड़ नाटक के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जोड़ना, मतदान के दिन अधिक से अधिक लोग घर से निकले, महिलाओ और दिव्यांग जनो द्वारा मतदान जैसी अनेको थीम-विषय पर जिला व्यायाम योग शारीरिक शिक्षा एवं स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केंद्र एलनगंज पर अभ्यास कराया जा रहा है नुक्कड़ नाटक टीम लीडर श्रद्धा श्रीवास्तव के साथ अलका सेठ, राशी शर्मा,अनीता वर्मा, विनीता राय, पिंकी वर्मा,रूचि तिवारी, सीमा, उमेश चंद्र द्विवेदी तथा प्रेम नारायण प्रमुख पात्र के रूप मे कार्य कर रहे है।आई0टी0 कोऑर्डिनेटर भारत स्काउट गाइड तथा नगर गाइड कैप्टन अनुरागिनी सिंह, जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री यादव तथा नगर स्काउट मास्टर प्रभात श्रीवास्तव तथा शशिकांत मिश्रा नुक्कड़ नाटक टीम को सहयोग प्रदान कर रहे है।