सॉलिटेयर लिटरेचर फाउंडेशन ने एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के तस्मिया ऑडिटोरियम में किया।
डॉ. एस. फारूक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि पॉपुलर मेरठी और अन्य अतिथियों के साथ सुश्री परवीन शगफ़ द्वारा लिखित "ज़िंदन" नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने लेखिका के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सफलता के लिए बधाई दी।
इस मौके पर प्रोफेसर अख्तर उल वासे, प्रोफेसर शहपर रसूल, प्रोफेसर खालिद मुबश्शिर, जनाब हक्कानी उल कासमी, जनाब सुहैल आजाद, सलमा शाहीन, शाहिद अनवर, जावेद मुशिरी, मोइन शादाब, सुरेंद्र शजर, रऊफ रमीश, खालिद अखलाक, कमर अंजुम कृष्ण, अख्तर आजमी, अनस फैजी, सफीर सिद्दीकी, खुशबू परवीन और आशुतोष पांडे समेत कवि और लेखक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री इरफ़ान आज़मी ने किया तथा सुश्री परवीन शगफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।