नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली उत्तरी जिले के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नमाज अदा कर रहे व्यक्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार करता नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस का यह पुलिसकर्मी नमाज अदा कर रहे शख्स को हटाने के लिए उसे लात मारता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।
#WATCH दिल्ली: इंद्रलोक घटना पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीणा ने कहा, "...वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है... ट्रैफिक अब खुल चुका है, हालात अब सामान्य… pic.twitter.com/uWz2qy1H31
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
एक अधिकारी ने बताया कि इंद्रलोक में नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अपने सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी। इस बीच एक पुलिसकर्मी अभद्रता करता दिखाई दिया। पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
• नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता दिखा पुलिसकर्मी
इस घटना पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा
इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वायरल वीडियो को शेयर कर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग उठाई है। इमरान ने X पर लिखा, "नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता। ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये।