• संत शिरोमणि रविदास जी का मनाया गया छठिहार जन्मोत्सव, रविदास समाज को संख्या अनुपात सत्ता में भागीदारी मिले : अशोक राम।
• संत रविदास जी की जयंती को राजकीय समारोह आयोजित किया जाय, अशोक राम
पटना: गांधी मैदान स्तिथ आई .एम.ए. हॉल में अखिल भारतीय रविदास नव निर्माण मंच द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 647 वा छठिहार जन्मोत्सव हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का अध्यक्षता अखिल भारतीय रविदास नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार राम ने किया । मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय पूर्व विधायक श्री रमेश कुशवाहा जी शामिल हुए । समारोह में आए अतिथियों का स्वागत भाषण मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री चतुर्गुण राम ने किया ।
धन्यवाद भाषण मंच के संयोजक राजेश कुमार ने किया । समारोह को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार राम ने कहा हमारा देश सूफी, संत महात्माओं का है लेकिन संतो में किसी संत का शिरोमोर का खिताब मिला उनका नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज है उनका जीवन समाज में फैले असमानता, भेद भाव, उच्च नीच को मिटाकर सभी मानव को एक समान अधिकार दिलाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया । ऐसे महान संत को और उनके अनुआईयो को बिहार सरकार से बार बार मांग के बाद भी उनके जयंती को राजकीय समारोह घोषित न कर रविदास समाज के लोगो नजर अंदाज कर रही है पर जब तक मांग पूरा नहीं होता आंदोलन चलता रहेगा ।
रविदास समाज के लोगो को भीख नहीं भागीदारी चाहिए संखिया अनुपात सत्ता में भागीदारी चाहिए मांग किया गया। आज समाज जाग चुका है सभी को मुख्य धारा से जुड़ने का संविधानिक अधिकार है । संत रविदास जी समता मूलक समाज के निर्माण और कर्म को प्रधान माना उनके बताए रास्ता पर चलकर ही मानव का कल्याण संभव है । अतिथि के रुप आए मोर्चा के वरीयनेता पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर श्री वैध नाथ मेहता ने कहा संत रविदास पुरे मानव समाज को एकसूत्र बांधने का काम किया । समारोह को संबोधित करने वाले में श्रीमति कुमारी सुमन सिद्धार्थ, प्रो सुनीता कुमारी, प्रशांत पंकज, जीवन कुमार, अशोक कुमार , रामबाबु रविदास, दिलीप राम, शंभू रविदास, जितेन्द्र रविदास, शिव कुमार दास।