संत रविदास जयन्ती पर लोगों ने विचार व्यक्त किए - अशोक कुमार




• संत रविदास जयन्ती पर लोगों ने विचार व्यक्त किए - अशोक कुमार

पटना : बेहतर मौका था कबीर सम्प्रदाय के लोगों की ओर से जो पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में वर्तमान समय में संत गुरु रविदास की महत्ता एवं उनके वाणी की उपयोगिता का 

इस सभा में एडीआर  आई आई एम बेंगलुरु के प्रोफेसर त्रिलोचन शास्त्री, बिहार विधान परिषद के सदस्य डा० संजय पासवान, बिहार विधान परिषद के उप सभापति डाक्टर रामचन्द्र पूर्वे, जहानाबाद के पूर्व सांसद डाक्टर अरूण कुमार,   संस्थान के निदेशक  नरेंद्र पाठक, इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद, गजेन्द्र मांझी, विद्यानन्द राम तथा भजन गायक कामता दास उपस्थित थे। इस सभा में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने ढंग से संत रविदास जी के मनतथ्यों एवं कर्मों के बारे में बताए। उस सभा से यह बात छनकर सामने आया कि छोटे-छोटे आंदोलन और ससमय अभियान चलाने वाले लोगों को भी सहारा दिया जाना चाहिए। चूंकि ये सभी आंदोलन सत्य और प्रेम पर आधारित होता है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post