हावड़ा के घोड़ा डांगा में सिलाई कटाई पेंटिंग मधुबनी पेंटिंग मेंहदी आचार पापड़ के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन माया श्रीवास्तव ने किया
आज हावड़ा के घोड़ा डांगा में सिलाई कटाई पेंटिंग मधुबनी पेंटिंग मेंहदी आचार पापड़ खाने का नई नई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन आदि का प्रशिक्षण शिविर आयोजन का किया उद्धघाटन समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका , बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल की प्रभारी , एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव ने
समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण शिविर के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की अपने देश की महिला गर चाह ले तो अपने अपनी ही आर्थिक स्थिति ही नही, अपने हुनर का उपयोग कर राष्ट्र की चालीस प्रतिशत आर्थिक स्थिति को अपने बल पर पूरा कर इतिहास रच सकती है। केंद्र व राज्यों की सरकार अगर महिलाओ को संसाधन उपलब्ध कराए तो महिलाएं राष्ट्र को प्रथम स्थान पहुंचाने में अहम भूमिका का निर्वाह कर सकती है। श्रीमती श्रीवास्तव आज पश्चिम बंगाल के हावड़ा के घोड़ा डांगा में सिलाई कटाई , मधूबनी पेंटिंग , मिथिला पेंटिंग,मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन के बाद महिलाओ को संबोधित कर रही थी।
प्रक्षिक्षण शिविर में उपस्थित महिलाओं ने श्री मती श्रीवास्तव का भूरी भूरी परशांसा करते हुए कहा कि जिस तरह श्रीमती श्रीवास्तव हम सभी की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने मे लगी रहती हैं उसी तरह से आगर सरकार हम सभी लोगों पर थोड़ा सा ध्यान देगी तो हम सभी देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाने में योग दान दे सकती हैं ।अध्यक्षता गीता वर्मा ,संचालन रीना सिंह,धन्यवाद ज्ञापन रीता साव ने की।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओ में प्रीति ,मुन्नी , संगीता सिन्हा, राखी सेठ,रीता बनर्जी, रूपा साव,गौरी साव, अनिमा बनर्जी ,विदुषा सेन, सीमा घोष,वीना झुनझुनवाला, गीता घोष ,रिंकु सिन्हा लालिता सिन्हा, सरोज जैन,बबली रानी,कनक लता जैन ,सीमा चटर्जी ,विजेता सिंग, इंद्रानी,रश्मि वेन, कुमकुम ,रूपा दत्ता ,सुनीता, दास,,लीना कर्ण, विंदू देवी, रेखा मिश्रा मिठू देवी ,मीना देवी प्रमूख थीं।
श्रीमती श्रीवास्तव ने महिलाओ से अपील कि वे आगे आकर प्रशिक्षण का लाभ उठाकर खुद आत्म निर्भर बने और राष्ट्र की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करें।