जून में G-20 समूह की बैठक, तैयारी में जुटी नीतीश सरकार
पटना : देश के कई हिस्सों में जी-20 समूह की बैठक आयोजित हो रही है। अब यह बैठक पटना में आगामी 22 और 23 जून को होने वाली है। यह बैठक के लिए सम्राट अशोक कंन्वेंशन केंद्र का चयन किया गया है। इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारियों का जिम्मा कला संस्कृति एवं युवा विभाग को दिया गया है। जिसके बाद अब राज्य के मुख्य सचिव ने बैठक की है दरअसल, जी-20 समूह यूरोपीय संघ और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है। जी20 शिखर सम्मेलन में इसके नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा करते हैं। इसका गठन साल 1999 में हुआ था। साथ ही यह एक मंत्रिस्तरीय मंच है, जिसे जी7 द्वारा विकसित एवं विकासशील दोनों अर्थव्यवस्थाओं के सहयोग से गठित किया गया था। इस मंच की सबसे बड़ी बात यह है कि हर साल शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के शीर्ष नेताओं की आपस में मुलाकात करते हैं। मालूम हो कि, जी-20 समूह में 19 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय संघ शामिल है। ऐसे में अब यह बैठक पटना में होने वाला है। पटना में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिनिधियों को पटना समेत बोधगया, राजगीर और वैशाली आदि जगहों के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत करने की तैयारी आदि पर विसतार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि पारंपरिक तरीके से प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा। आपको बताते चलें कि, इससे पहले यह बैठक बिहार में 6 मार्च और 7 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी। इन बैठकों को लेकर बिहार सरकार ने काफी तैयारी की थी। जी20 की यह बैठकें बिहार के गया, राजगीर और नालंदा में आयोजित की गई थी।