लोजपा (आर) सीमांचल एक्सप्रेस प्रतिनिधि | सुप्रीमों सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है।आये-दिन हत्या आम बात हो गई है। जिसको नियंत्रित करने में प्रशासन पूरी तरह विफल है। वे रविवार को थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में रविरंजन के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
रविरंजन की हत्या विगत दिनों कर दी गयी थी। सांसद ने मामले को लेकर एसपी से बात की।पीड़ित परिवार डर के साये में रह रहा है। जिस पर एसपी ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। सांसद ने कहा कि बिहार में जंगलराज से भी बदतर स्थिति हो गई है।
हत्या, डकैती, अपहरण, रेप की घटनाएं अधिक हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर बोलते हुए कहा कि सुशासन बाबू समाधान यात्रा पर निकले थे परंतु अभी तक बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं निकला। नौकरी की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। राज्य के दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने मृतक रविरंजन के पिता प्रमोद पासवान व परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ हीं न्याय दिलाने में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी नेता पूर्व मंत्री विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्र, प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, महिला सेल की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी, महिला सेल की प्रखण्ड अध्यक्ष निक्की देवी, संजू देवी, रूपलाल गुप्ता, शंकर पटेल, पंकज सिंह, ललन पासवान, मुकेश पासवान,चंदन राम सहित अन्य मौजूद थे।