लोनी के विकास को 100 करोड़ के विकास कार्यों से लगेंगे पंख, भूमाफियाओं और बंगलादेशियों को चिन्हित करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, विधायक नंदकिशोर गुर्जर






• लोनी के विकास को 100 करोड़ के विकास कार्यों से लगेंगे पंख, भूमाफियाओं और बंगलादेशियों को चिन्हित करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की विभागीय समीक्षा बैठक

• बैठक कर  60 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों व जलनिकासी हेतु टेंडर जारी करेगी नगरपालिका, जल निगम 48 करोड़ से बिछाएगा वार्ड 28 और 41 में सीवर

• विभाग आपसी समन्वय बनाकर लोनी को सुंदर और हाईटेक बनाने के लिए करें कार्य

गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी तहसील में एडीएम प्रशासक नगरपालिका  ऋतु सुहास, एसडीएम लोनी शालवी अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका शैलेन्द्र सिंह, वन विभाग रेंजर विकास सन्तोरिया, नायाब तहसीलदार, प्रदूषण विभाग से एन. के पांडेय, जल निगम शहरी और ग्रामीण से सुमित कुमार, महेंद्र सिंह, जीडीए, राजस्व विभाग व अन्य के साथ बैठक में लोनी में चल रहे विकास कार्यों की विभागीय समीक्षा बैठक की और जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही को कहा।

• भूमाफियाओं और बंगलादेशियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का जाए संदेश, राष्ट्र के लिए बताया खतरा

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विभागीय समीक्षा के दौरान भूमाफियाओं और लोनी में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू करने को कहा। विधायक ने कहा सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ लोनी में सरकारी ज़मीनों पर कब्जा करने वाले, बंगलादेशियों और रोहिंगयाओं समेत लोनी में गरीबों को प्लाट खरीदने और बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इन्हें चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करने को कहा। इस पर एसडीएम शालवी अग्रवाल ने जीडीए, नगरपालिका, पुलिस और राजस्व विभाग के नेतृत्व में टीम बनाने की बात कही।

• समन्वय के अभाव में न रुकें लोनी के विकास की गति, शीघ्र सभी विवाद सुलझाएं विभाग

बैठक के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वन विभाग और नगरपालिका के आपसी भूमि विवाद को सुलझाकर स्वामित्व के कारण रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र शुरू करने को कहा जिसमें अहमदनगर नवादा की भूमि, लालबाग नाला आदि विषयों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा जिससे बरसात में जलभराव और गंदे पानी के जमाव से वृक्षों और भूजल को नुकसान न हो। साथ ही लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वन विभाग को सुनिश्चित करने को कहा कि वन विभाग की भूमि पर कोई भी रजिस्ट्री न हो रजिस्ट्रार से मिलकर सुनिश्चित करें।

• 60 करोड़ से चमकेगी लोनी की सड़कें, 48 करोड़ से वार्ड न. 28 और वार्ड नम्बर 41 में सुनिश्चित होगी जलनिकासी

विभागीय समीक्षा बैठक में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एडीएम प्रशासक लोनी नगरपालिका और अधिशासी अधिकारी को जनसमस्याओं के निस्तारण के क्रम में नगरपालिका में सभी वित्त कर टेंडर शीघ्र जारी करने को कहा जिससे लोनी में सड़कों और जलनिकासी पर कार्य किया जा सकें। एडीएम प्रशासक ऋतु सुहास और इओ शैलेन्द्र सिंह ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास के सभी कार्यों के टेंडर शीघ्र जारी किए जाएंगे जिससे लोनी के विकास को गति मिलेगीं। वही जल निगम नगरीय को डीएलएफ वार्ड नम्बर 28 और वार्ड 41 हेतु 48 करोड़ के टेंडर शीघ्र जारी करने को जिसपर विभाग ने विधायक को आश्वस्त किया जल्द दोनों वार्डों में जलनिकासी हेतु कार्य शुरू किया जाएगा। जल निगम के नगरीय और ग्रामीण के अधिकारियों को विधायक ने विभाग द्वारा पाइप लाइन हेतु तोड़ी गई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने को भी कहा।

• प्रदूषण पर जीरो टॉलरेंस पर हो काम, ओयो और मांसाहारी होटलो पर शीघ्र कार्यवाही करें सुनिश्चित

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से कहा वायु और जल प्रदूषण फैलाने वाली मानक के विपरीत चल रहे फैक्ट्रियों, ई-वेस्ट जलाने वालों आदि पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्ययवहीँ सुनिश्चित हो जिससे लोनीवासियों को शुद्ध हवा प्राप्त हो सकें और लोनी को प्रदूषित शहरों की सूची से सुंदर और स्वछ शहर के सूची में लाया जा सकें। विधायक ने ओयो और लोनी में चल रहे मांसाहारी होटलों, मीट की दुकानों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभागीय बैठक से पहले नगरपालिका में कार्यरत ठेकेदारों ने विधायक से मिलकर पेमेंट न होने के कारण रुके हुए विकास कार्यों की शिकायत भी की। इस दौरान विधायक ने नगरपालिका में लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण भी किया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post