Repoted by Sanjay Kumar Choudhary, Edited by Teem Seemanchal Express News Delhi • कुलदीप सिंह भोगल ने 84 दंगों के दोषियों को जेल भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का जताया आभार• भाजपा ने सिख समाज से किए अपने वायदों को पूरा किया-कुलदीप सिंह भोगल• आगामी चार महीनों में कानपुर के सभी गुनाहगार जेल की सलाखों के पीछे होंगे-कुलदीप सिंह भोगल• कांग्रेस की सरकार ने तीन साल तक आरटीआई लगाने के बावजूद उसका जवाब तक नहीं दिया-कुलदीप सिंह भोगल
नई दिल्ली, 15 जून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि 84 के दंगों में शामिल लोगों में से कानपुर के चार गुनाहगारों को एसआईटी की टीम ने चिन्हित कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है। जिन चार लोगों को एसआईटी ने जेल में डाला है उनमें सफीउल्ला खां, अब्दुल रहमान, विजय नरायण और योगेन्द्र सिंह का नाम शामिल है। ये वही लोग हैं जिन्होंने निहत्थे सिखों का नरसंहार किया और गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की। इसके लिए श्री भोगल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा ने सिख समाज से जो वायदा किया था, उसे पूरी तरह से निभाया है। इसके लिए सिख समाज भाजपा का आभारी रहेगा।
श्री कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि भाजपा अगर सरकार में नहीं आती तो आज 38 साल के बाद भी सिखों के हत्यारें खुलेआम घूमते रहते। लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद ही सज्जन कुमार जैसे लोग भी जेल की सलाखों के पीछे गए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एसआईटी का चार महीने का कार्यकाल बढ़ाया गया और हमें उम्मीद है कि इन चार महीनों में 1984 में हुए नरसंहार के बाकी सभी हत्यारों को भी पकड़ा जायेगा।
श्री कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि दिल्ली के बाद कानपुर ऐसा शहर था जहां किसी को नहीं पता कि यहां नरसंहार हुआ है और 127 लोग मारे गए हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो तीन साल तक आरटीआई लगाने के बावजूद उसका जवाब नहीं आया, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई, उस वक्त नामों का ऐलान किया गया। हमने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका तैयार कर दो मांगे रखीं थी उसमें पहली मांग थी कि इस नरसंहार की जांच सीबीआई से करवाई जाए और दूसरी मांग थी कि एसआईटी का गठन किया जाए। हमारी मांगों पर सरकार ने संज्ञान लिया और योगी सरकार के आने के बाद इन हत्यारों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री श्री इम्प्रीत सिंह बक्शी, मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी, प्रदेश भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक श्री कुलविंदर सिंह बंटी और अधिवक्ता श्री प्रसून कुमार उपस्थित थे।