• भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को समाज के विभिन्न वर्गों ने बैठकों के माध्यम से दिया समर्थन-न्यू राजेन्द्र नगर में प्रत्याशी ने किया डोर-टू-डोर कैम्पेन• आदेश गुप्ता, प्रवेश साहिब सिंह, गौतम गम्भीर एवं हंसराज हंस ने किया सघन प्रचार
नई दिल्ली, 20 जून। राजेन्द्र नगर से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया ने आज अपना दैनिक चुनाव अभियान न्यू राजेन्द्र नगर में सघन डोर-टू-डोर कैम्पेन से शुरू किया और लगभग 1000 परिवारों से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। श्री राजेश भाटिया ने कहा कि मैं राजेन्द्र नगर में पैदा होकर पला बढ़ा हूँ यहाँ की समस्याओं को जानता समझता हूँ जबकि करावल नगर से चुनाव हार कर आये आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जब तक क्षेत्र को समझेंगे तब तक तो 2.5 वर्ष का कार्यकाल ही खत्म हो जायेगा, अतः क्षेत्र हित में मुझे वोट दें।
आज राजेन्द्र नगर में बसे समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख नागरिकों ने बैठकों का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया को समर्थन की घोषणा की जिनमें प्रमुख थे बैरवा समाज, राजस्थानी समाज एवं सिन्धु समाज। इनके आलावा क्षेत्र में निवासी चार्टर्ड आकंउटैंटों के ग्रुप के आलावा सर गंगा राम हॉस्पिटल कर्मचारियों ने भी बैठकें कर श्री राजेश भाटिया को समर्थन की घोषणा की।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह, श्री गौतम गंभीर एवं श्री हंसराज हंस, विधायक श्री अजय महावर और वरिष्ठ नेता श्री हर्ष मलहोत्रा एवं श्री अशोक गोयल देवराहा आदि ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारायणा इंडस्ट्रीयल एरिया, सोनिया कैम्प, पांडव नगर, डब्ल्यू.ई.ए. करोल बाग, इन्द्रपुरी आदि में बैठकों को सम्बोधित किया।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को विकास के सपने दिखाते हैं पर गत 7 वर्ष में विकास में पिछड़ने वाले राजेन्द्र नगर के लोगों के साथ ही पूरी दिल्ली जानती है की केजरीवाल सरकार को विकास में कोई रूची नही। इसका ताज़ा उदाहरण है की कल ही पोल खुली है की केजरीवाल सरकार ने प्रगति मैदान टनल विकास प्रोजेक्ट में अपनी तय 20 प्रतिशत राशि नही चुकाई। उन्होने लोगों से कहा की वह श्री राजेश भाटिया के रूप में विकास पुरूष को चुनें।
सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने नारायणा में राजेन्द्र में रहने वाले केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक में कहा की जहाँ केन्द्र सरकार अपनी योजनाओं से दिल्ली वालों को समग्र विकास देना चाह रही है वहीं केजरीवाल सरकार ने आयुष्मान भारत योजना या अनेक बीमा योजनाओं और आवास योजनाओं को रोक कर जनता खासकर गरीबों को लाभ से वंचित किया है।
सांसद श्री गौतम गम्भीर ने सिन्धु समाज के लोगों के द्वारा भाजपा को समर्थन के लियें आभार प्रकट कर एक पार्षद के रूप में भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश भाटिया के कार्यों की सराहना की और जनता से उन्हे ही वोट देने की अपील की।
इन्द्रपुरी में एक बैठक को सम्बोधित करते हुऐ सांसद श्री हंसराज हंस ने कहा कि दिल्ली के मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के लोग किराये के मकान में रहते हैं और कोविडकाल में घोषणाओं के बाद भी केजरीवाल सरकार ने उनके किराये का भुगतान नही किया है और वह इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के विरूद्ध मतदान का मन बना चुके हैं।
विधायक श्री अजय महावर ने कहा कि विगत तीन दिन से लगातार मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल क्षेत्र की जनता से पानी की समस्या को स्वीकारते रहे हैं जो प्रमाण है की जल बोर्ड उपाध्यक्ष होने के बावजूद भी उनके निवर्तमान विधायक राघव चड्डा ने बिल्कुल विकास नही करवाया और अब राजेन्द्र नगर की जनता आम आदमी पार्टी के आश्वासनों पर विश्वास नही करेगी।