बिहार में प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थी संघ रिक्तियां गणना कराने की मांग हुई तेज सातवें चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया तेज गति से हों : शिक्षक अभ्यर्थी संघ
पुर्णिया, रिपोर्टर हयात दानिश : प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थी संघ ने की रिक्तियां गणना कराने की मांग ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष सहित सीटेट , बीटेट पास अभ्यर्थी । सीटेट , बीटेट पास अभ्यर्थियों ने बीईओ से मिलकर सातवें चरण प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु रिक्ति पदों के गणना छात्र शिक्षक अनुपात में करने की मांग की है । इस दौरान बीईओ को प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा । सभी प्रखंडों , जिला में रिक्तियों की गणना छात्र शिक्षक अनुपात में हो । अभ्यर्थियों ने निर्देश का अनुपालन कर रिक्ति देने हेतु आदेशित करने की मांग बीईओ से की । वही बताया जाता है कि शिक्षा विभाग , बिहार सरकार द्वारा सातवें चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के लिए कृत संकल्पित है । इस संबंध में शिक्षा विभाग , बिहार सरकार ने सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों के रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो० महबूब आलम, अबुतालिब, मो० अफाक ,मो० संोवर आलम , महबूब आलम, तारिक़ अनवर, मो० तहसिन आलम , तबरेज़ आलम ,मो० सबाज़ आलम , मनीष , दीपक सहित दर्जनों सीटेट , बीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद थे । इस मौके पर सभी सीटेट , बीटेट पास अभ्यर्थी ने कहा कि प्रासंगिक पत्र के आलोक में जो दिशा निर्देश शिक्षाविभाग के द्वारा दिया गया है । उसी के तहत सीतवें चरण की रिक्ति एवं रोस्टर अनुमोदन हेतु आदेशित किया गया है । जिसमें रिक्त पदों के आकलन हेतु निर्देश दिये गए हैं