अग्निपथ पर बवाल से बिहार में रेलवे को भारी नुकसान, 60 कोच और 10 से अधिक इंजन फूंके गये





सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज दिल्ली, संवाददाता हयात दानिश : बिहार में अग्निपथ पर धरना-प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक कोच तथा 8 से अधिक इंजन को आग से क्षतिग्रस्त किया गया. इसके अलावा कई स्टेशनों जैसे पूर्णिया स्टेशन दानापुर स्टेशन सिकंदराबाद स्टेशन  गया स्टेशन एवं कई और अन्य स्टेशनों पर अवस्थित रेल संपत्ति मसलन सिगनलिंग सिस्टम, परिचालन से जुड़े उपकरण, यात्री सुविधाओं से जुड़े सामान इत्यादि को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. रेलवे इसका आकलन करने में जुटी है.   

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों और रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन आज भी अवरूद्ध रहा. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. धरना-प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक कोच तथा 8 से अधिक इंजन को आग से क्षतिग्रस्त किया गया. इसके अलावा कई स्टेशनों   पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों और रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन आज भी अवरूद्ध रहा. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. धरना-प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक कोच तथा 8 से अधिक इंजन को आग से क्षतिग्रस्त किया गया. इसके अलावा कई  स्टेशनों जैसे पूर्णिया स्टेशन दानापुर स्टेशन सिकंदराबाद स्टेशन  गया स्टेशन एवं कई और अन्य स्टेशनों पर अवस्थित रेल संपत्ति यथा – सिगनलिंग सिस्टम, परिचालन से जुड़े उपकरण, यात्री सुविधाओं से जुड़े सामान इत्यादि को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. रेलवे इसका आकलन एवं मूल्यांकन कर रही है. रेल प्रशासन अब सुरक्षा, संरक्षा एवं कानून व्यवस्था के समीक्षा एवं सुनिश्चितता के उपरांत ही ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करेगी

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post