राहुल गांधी जी के साथ खड़े होने पर कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट करना व 20-20 घंटे जेल बंद रखना तथा कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है– कांग्रेस




• राहुल गांधी जी के साथ खड़े होने पर कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट करना व 20-20 घंटे जेल बंद रखना तथा कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर लाठीचार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस


• दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर लाठीचार्ज करने के खिलाफ आज सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों ने क्षेत्रीय जिला अधिकारियों के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस


नई दिल्ली, 17 जून, 2022 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के साथ ईडी द्वारा बेबुनियाद पूछताछ और उनके समर्थन में सामने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पिछले दिनों से पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्यवाही के खिलाफ राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री जय किशनपूर्व विधायक श्री हरी शंकर गुप्ताप्रदेश उपाध्यक्ष श्री अली मेंहदी ने सम्बोधित किया और प्रदेश कांग्रेस लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील व कम्युनिकेश विभाग के वाईस चेयरमैन श्री अनुज आत्रेयकुमार मौजूद थे।


पूर्व विधायक श्री हरीशंकर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर ई.डी. द्वारा हमारे नेता श्री राहुल गांधी के साथ नेशनल हेराल्ड मामले बेबुनियाद आरोप के खिलाफ शांतिपूर्ण समर्थन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता और दुर्व्यवहार व मारपीट की तथा कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को 20-20 घंटे जेल बंद रखना तथा कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर कांग्रेस नेताओंकार्यकर्ताओं व मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या है जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे और हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की बर्बरता व तानाशाही से कांग्रेस के समर्थित वकीलों को भी हिरासत में लिया गयाजिसके खिलाफ हमारे विधिक एवं मानव अधिकार विभाग ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में शिकायत भी 13 जून को दर्ज कराई गई थी।


पूर्व विधायक श्री जय किशन ने कहा कि जब नेशनल हेराल्ड का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है और कोई भी ठोस सबूत सामने नही आऐ है तथा कोर्ट ने इस मामले में कोई टिप्पणी नही दी है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत भाजपा नेता इस मामले में प्रतिक्रिया देकर जनता के बीच झूठ तथा भ्रम फैला रहे है कि हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है जिसको वे बिना सत्य के परोस रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को देश की जनता जान चुकी हैकि उनकी मानसिकता विषैली है। मोदी सरकार हजारों करोड़ की कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों में सौंपना चाहती है। नेशनल हेराल्ड देश के शहीदों की ऐतिहासिक धरोहर है जिन्होंने आजादी के लिए अपनी कुर्बानियां दी थी। श्री जय किशन ने कहा कि राहुल गांधी युवाओंबेरोजगारोंदलितोंवंचितों के अधिकारों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैकांग्रेस कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिला मजबूती के साथ राहुल जी के साथ अड़िग रहेंगे। उन्होंने कहा कि ई.डी. देश की रक्षा व भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए गठित की गई थी परंतु वर्तमान में मोदी सरकार का मोहरा बनकर काम कर रही है।


श्री गुप्ता और श्री जय किशन ने कहा कि भाजपा के इशारे पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के खिलाफ ई.डी. द्वारा की जा रही अनैतिक पूछताछ का कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते रहेंगे और आंदोलन को गली-गलीगांव-गांव तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी निर्दोष है और जब तक मोदी सरकार द्वारा संरक्षित ईडी हमारे नेताओं से पूछताछ खत्म नही करेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा।



प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अली मेंहदी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौअनिल कुमार के नेतृत्व में उपराज्यपाल को पुलिस की बर्बरता और मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के संबध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओंनेताओं और पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही हेतू आज सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों में क्षेत्रीय जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेजिसमें भाजपा के खिलाफ सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय निवासी भी शामिल हुए।


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post