केजरीवाल के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम और पार्षद मोहिनी जीनवाल जा सकते हैं जेल

 


लोकायुक्त जांच अंतिम चरण में केजरीवाल के 

मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम और पार्षद 

मोहिनी जीनवाल जा सकते हैं जेल


दिल्ली ब्यूरों सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क 

दिल्ली (सीमापुरी) : चारदीवारी तोड़कर पार्क पर अवैध कब्जा और कब्जाधारियों से लाखों रुपए प्रतिमाह वसूली का मामला लोकायुक्त में सुनवाई के अंतिम चरण में है , जिसके संदर्भ में संबंधित विभाग दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया गया था जिसके जवाब में उक्त विभागों द्वारा अपनी रिपोर्ट फाइल कर दी गई है। उपरोक्त शिकायत सीमापुरी


   

विधानसभा के अंतर्गत निगम वार्ड 34 ई, नई सीमापुरी ई 44, झुग्गी- बस्ती सुरक्षा नर्सिंग होम रोड़ पर सरकारी जमीन पर बने पार्क पर उसकी दीवार जबरन तुड़वाकर अवैध कब्जा कराने और कब्जाधारियों से लाखों रुपए प्रतिमाह वसूली करने से संबंधित है , और उपरोक्त शिकायत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और आर. टी. आई. एक्टीविस्ट (DPCC) रामनिवास शर्मा द्वारा फाइल की गई थी, उनके अनुसार स्थानीय निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल और विधायक एवं मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के पार्क की दीवार को जबरन तुड़वाकर उसमें अवैध कब्जा कराया और कब्जाधारियों से लाखों रुपए प्रतिमाह अवैध वसूली की जा रही 


 

 

 

शिकायत कर्ता समाज सेवक एवं
    R.T.I एक्टीविस्ट DPCC

शिकायतकर्ता रामनिवास शर्मा का कहना है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के लिए दिल्ली की जनता से जनलोकपाल के गठन का वादा किया था, लेकिन अब उस पर कोई भी चर्चा तक नहीं की जाती है, वहीं उनके अनेक विधायक और मंत्री भ्रष्टाचारी गतिविधियों में लिप्त पाए जा रहे हैं इन प्रश्नों के जवाब में अरविंद केजरीवाल पूरी तरह चुप्पी साधे हुए नजर आते हैं और जनता का ध्यान बांटने के लिए बड़बोलेपन में सबसे आगे दिखाई देते हैं। उपरोक्त मामले में लगातार चल रही सुनवाई अपने अंतिम चरण में है और शीघ्र ही दिल्ली लोकायुक्त का आदेश आ सकता है और सरकारी जमीन पर बने पार्क की दीवार जबरन तुड़वाकर कब्जा कराने और कब्जाधारियों से लाखों रुपए प्रतिमाह अवैध वसूली के आरोप में स्थानीय निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल सहित विधायक व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के खिलाफ पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित हो सकती है

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post