मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फिर से लगेगा जनता दरबार

Seemanchal Express

 

फाइल फोटो 
5 साल बाद 12 जुलाई से लगेगा मुख्यमंत्री नीतीश 
कुमार का जनता दरबार

अरविंद पासवान, राज्य ब्यूरों बिहार 

पटना : 12 जुलाई से सूबे में एक बार फिर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य की जनता से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होगा। एक दिन में मुख्यमंत्री तीन सौ से चार सौ लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जारी की और इससे जिलाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया।
हर सोमवार को अलग अलग विभाग की समस्याएं ली जाएंगी

 
Ads
अलविदा
#Ripदिलीपकुमार नहीं रह सदी के नायक
दिलीप कुमार जी,मोहम्मद यूसुफ खान साहब
भावपूर्ण श्रद्धांजली
🌹🌹🌹🌹🌹


पहला सोमवार : गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामले लिए जाएंगे।
दूसरा सोमवार : स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभाग।

तीसरा सोमवार :  ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, उर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभाग।
कोविड को देखते हुए मोबाइल से एप से आवेदन
विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि एक आयोजन में तीन सौ से चार सौ आवेदन लिए जाएंगे। कोविड के मद्देनजर जनता दरबार के लिए शिकायत आवेदन मोबाइल से दिए जा सकेंगे। इसके लिए एक एप विकसित किया गया है। जिनके पास मोबाइल नहीं वे बीडीओ, एसडीओ व डीएम कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 
Ads
क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों में एक,
भारतीय क्रिकेट टीम की शान महेन्द्र सिंह धोनी
जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
#HappyBirthdayMSDhoni

दूर से आने वालों के लिए विशेष व्यवस्था
मंत्रिमंडल सचिवालय के अनुसार दूर से आने वाले आवेदक को जिलाधिकारी एक दिन पूर्व कुछ चिन्हित जिला के लिए रवाना करेंगे। जहां उनके रात्रि विश्राम के साथ भोजन की व्यवस्था रहेगी। आवेदकों को संबंधित जिलाधिकारी सोमवार की सुबह जनता दरबार के लिए रवाना करेंगे। अररिया कटिहार के लोगों के लिए बेगूसराय में रात्रि विश्राम की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार किशनगंज व पूर्णिया के लोगों के लिए समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल के लिए मुजफ्फरपुर , भागलपुर व बांका के आवेदकों के लिए नालंदा और प. चंपारण व मधेपुरा के लोगों के लिए वैशाली में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post