हरिश्चन्द्र पुस्तकालय पहुंचे नगर आयुक्त, आईएएस परीक्षा पास करने का दिया गुरुमंत्र


गाजियाबाद,  नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर नए अवतार में नजर आए। नगर आयुक्त नेहरू नगर स्थित पुस्तकालय हरीश चंद त्यागी सार्वजनिक पुस्तकालय में पहुंचे और पहले पुस्कालय का अवलोकन किया, उसके बाद वहां अध्ययन कर रहे करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं को आईएएस परीक्षा में सफलता के लिए गुरुमंत्र दिया। इस मौके पर पुस्तकालय के संरक्षक व पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता बालेश्वर त्यागी ने उनके इस कदम की सराहना की और उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही तन्मयता के साथ नगर आयुक्त को सुना। इस अवसर पर सफलता का गुरुमंत्र देते हुए नगर आयुक्त ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट (समय प्रबन्धन) के बारे में बताया कि आईएएस की तैयारी के लिए समय का प्रबंधन इस तरह करें कि सभी विषयों पर सामान्य रूप से अध्ययन किया जा सके और बेहतर जानकारी हो सके। इसके अलावा उन्होंने प्रतिदिन अखबार पढ़ना अनिवार्य बताया है ताकि विद्यार्थियों को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती रहे। नगर आयुक्त ने भाषा के बारे में भी छात्रों को समझाया गया कि हिन्दी, इंग्लिश या अन्य भाषा का कम ज्ञान किसी भी प्रकार शिक्षा के प्रति मनोबल को प्रभावित नहीं करता है। विद्यार्थियों द्वारा बारी-बारी अपने कुछ प्रश्न नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तवर आईएएस ऑफिसर से पूछे, जिसका बहुत ही सरलता से छात्रों को जवाब दिया तथा तरीके से उनको समझाया गया। टेक्निकल सुझाव भी नगर आयुक्त ने उपस्थित छात्रों को दिए गए। विद्यार्थियों को अपनी पुस्तकों के रखरखाव तथा आसपास के माहौल को पढ़ने के लिए अनुकूलित बनाए रखने के लिए भी सुझाव दिया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी में समय उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर उनके साथ इस प्रकार की वार्ता करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि किसी भी छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी उनके कैरियर बनाने के लिए लाभान्वित कर सके। तदोपरांत वीरेंद्र त्यागी पूर्व पार्षद सहित पुस्तकालय का जायजा लिया। पुस्तकों के रखरखाव छात्रों के बैठने का स्थान व अन्य का जायजा लेते हुए पुस्तकालय संरक्षण की सराहना नगर आयुक्त ने की।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post