प्रदीप कुमार
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमेटी के डेलिगेट हाजी जरीफ ने कहा कि दिल्ली सरकार तथा केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली की जनता को पर्याप्त मात्र में वैक्सीन नहीं मिल रही। लोगो को वैक्सीन के लिए जगह जगह घूमना पड़ रहा है। जरीफ का कहना है एक ओर तो लोगो को वैक्किसीन नहीं मिल रही दूसरी ओर जहां देश में जो लहर आई वहीं दिल्ली में प्रति लाख जनसंख्या पर मरने वालों की तादाद ज्यादा है। ऐसे में दिल्ली सरकार को वैक्सीन के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत थी। लेकिन सरकार विफल रही है। हाजी जरीफ नें कहा कांग्रेस देश की आवाज़ है। उन्होंने कहा मोदी सरकार जिस बात को दबाने का प्रयास करती है राहुल गाँधी उसे जन जन तक पहुँचने का प्रयास करते हैं। हाजी जरीफ नें कहा केजरीवाल का स्वास्थ्य सिस्टम तो फेल रहा ही है केंद्र सरकार भी इस ओर नाकाम साबित रही है। हाजी जरीफ नें कहा जरुरतमन्द लोगो की बिना मदद किये सबके रोजगार बंद कर दिए। कारोबार बंद करने के आदेश देने से पहले कम से कम गरीब लोगो के लिए कुछ तो राहत देनी चाहिए थी। उन्होंने बताया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देश पर उन्होंने अपनी टीम की मदद से लोगो के लिए सूखे तथा पके हुए राशन की लगातार मदद की। लोगो को स्वास्थ्य किट दी गयी। हाजी जरीफ कहते हैं भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता होने के बावजूद सरकार की गलत नीतियों के कारण वैक्सीनेशन में दुनिया से पिछड़ चुका है और देशभर में अभी तक सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है, जबकि अमरीका में 40 प्रतिशत वैक्सीनेशन और इंग्लैंड में 37 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के 5 अप्रैल से 30 मई तक केन्द्र सरकार केवैक्सीनेशन कार्यक्रम में 76.4 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि इस दौरान ज्यादा से ज्यादालोगो को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए थी।