भरत सिंह की रिपोर्ट
नई दिल्ली, लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने लूट और झपटमारी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अपनी स्कूटी की चोरी की फर्जी रिपोर्ट लिखवाकर उसी से वारदात को अंजाम देता था। स्कूटी के नंबर की मदद से पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा। बदमाश की पहचान जगतपुरी कृष्णा नगर निवासी आसिफ अंसारी के रूप में की गई है।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 19 मार्च को पर्यावरण भवन के पास कार्यालय से लौट रही एक महिला से स्कूटी सवार बदमाश सोने की चेन झपटकर भाग गया था। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसएचओ प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने मामले की जांच को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें स्कूटी सवार दिखाई पड़ा। जांच में पता चला कि स्कूटी आसिफ के नाम पर ली गई है। उसने अपनी स्कूटी की चोरी की एफआइआर पहले ही दर्ज करा रखी है।
इसके बाद पुलिस टीम आसिफ के घर पहुंची तो स्कूटी उसके घर पर ही मिली। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने स्कूटी चोरी की झूठी एफआइआर दर्ज करा रखी थी, ताकि पुलिस उस पर शक न करे। वह पहले भी आठ वारदातों में शामिल रहा है। उसने महिला की चेन जौहरी सुशीत धवन को बेची है। पुलिस सुशीत धवन की तलाश कर रही है।