बिहार एंबुलेंस खरीद घोटाले में करोड़ों रुपये घोटाला हुआ है: मिन्हाज अहमद कासमी

बिहार एंबुलेंस खरीद घोटाले में करोड़ों रुपये घोटाला हुआ है: मिन्हाज अहमद कासमी
करोड़ों के एम्बुलेंस घोटाले में शामिल लोगों के नाम बताइए: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: अखिल भारतीय सीमांचल जन विकास परिषद


नई दिल्ली 03 जून
ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मिन्हाज अहमद कासमी ने बताया कि बिहार में घोटालों का बाजार गर्म है और नीतीश कुमार आने से पहले हर दिन नई घोषणा कर रहे हैं, इन लोगों का पैसा खुला है। मिन्हाज अहमद कासमी ने कहा कि बिहार के सीवान जिले में कई एंबुलेंस विधायकों और विधान परिषद के फंड से खरीदी गई यहां तक ​​कि कोरोना महामारी में भी जहां लोग अपनी जान से मर रहे हैं. लोग जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बड़ी शर्म की बात है कि इन एंबुलेंसों की खरीद में कई करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है।एक एंबुलेंस जो सात लाख रुपये में खरीदी गई थी, उसे 22 लाख रुपये बताकर गबन कर लिया गया है। भाजपा के एमएलसी तुलु पांडेय के कोष तुलु पांडेय से सिर्फ 17 एंबुलेंस खरीदी गईं. उनका कहना है कि हमने फंड दिया है, 22 लाख में 7 लाख एंबुलेंस खरीदी गईं. टेंडर कब और कैसे जारी हुआ, इसकी जानकारी हमें नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार शासन कर रहे हैं। निकल में कई घोटाले हुए हैं। 2009-10 में ऐसा घोटाला हुआ था कि नीतीश कुमार जेल जाएंगे और वह बच नहीं सकते। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सीवान जिला अधिकारी ने घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। अखिल भारतीय सीमांचल जन विकास परिषद ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि इस कांड में कौन लोग और शामिल हैं, केवल एक जांच कमेटी महज शो बनाने के लिए नहीं. वे जांच कमेटी को आदेश दें कि वह घोटाले की जांच करे और इसमें शामिल सभी लोगों के नाम 15 दिन के भीतर उजागर करे
क्यों की इनके कारण बिहार में ना जाने कितने लोगों की असमय मौत हुई है।




Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post