जन अधिकार पार्टी के नेता 5 जून 2021 को संपूर्ण क्रांति दिवस पर पटना में सामूहिक उपवास पर बैठें

प्रदीप कुमार पटना, बिहार 03 जून 


सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर 5 जून 2021 को पटना में विद्यापति मार्ग पर पांच सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ,जाप के नेताओं ने सामूहिक उपवास किया जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा की राज्य के सभी अस्पतालों की बदहाली के खिलाफ ,कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित चार लाख की सहायता राशि का अविलंब भुगतान कराने, कोरोना और इससे उत्पन्न अन्य बीमारियों की निशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, वैक्सीनेसन कार्यक्रम में और तेजी लाने सहित पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर संपूर्ण कांति दिवस पर राज्यव्यापी उपवास किया गया। उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि इस तानाशाही सरकार में खिलाफ आज बिहार में एक क्रांति की जरूरत हैं बिहार सरकार तानाशाह बन चुकी हैं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को बिहार सरकार ने आर एस एस व भाजपा के इशारे पर गिरफ्तार किया हैं बिहार की जनता इस तनाशाही सरकार को उखाड़ फेकेंगी. राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई के लिए आज बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने उपवास किया हैं कोरोना को रोकने में सरकार विफल हैं बिहार में हजारों की संख्या में मौते हुई हैं सरकार आकंड़े को छुपा रही हैं जाप कोरोना पीड़ित मृत परिवारों को मुआवजा दिलाने की लड़ाई लड़ेगी कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश ,जावेद आलम, अरुण सिंह, आनन्द सिंह, संजय सिंह, अकबर आलम, अभय यादव, पूनम झा, ज्योति चन्द्रवँशी, सुप्रिया  खेमका,हरेन मिश्रा, राजीव मिश्रा, राजू दानवीर, सचितानन्द यादव, टिंकू यादव, दिलीप यादव, नित्यानन्द यादव, सन्नी यादव, श्याम नन्दन यादव, बाबूलाल, नवल किशोर यादव, प्रदीप पासवान, शशांक, मोनू और निशांत झा उपस्थित थे

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post